उत्तराखंड/पौड़ी : रिखणीखाल प्रखंड के प्रसिद्ध मंदाल नदी के किनारे तलहटी में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोबरियासार की ,जो नब्बे के दशक मे जूनियर हाईस्कूल के रूप मे अस्तित्व मे आया धीरे धीरे समयानुकूल सन 2000 के लगभग उच्चीकरण होकर कक्षा 10 तक खुला।यह बिल्कुल सड़क से सटा है ऐसा नही है कि दुर्गम पहाड़ी पर हो।माननीय विधायक लैसडौन का पैतृक गृह भी इसी के पास है यहाँ से बराबर-बराबर गुजरते है लेकिन उनकी नजर अभी तक इस विद्यालय पर नही पडी।इसका हमे अफसोस हो रहा है।
इस विद्यालय के भवन , कमरे, शौचालय, फर्नीचर, खिड़की, दरवाजे की हालत बहुत ही जर्जर हो रखी है।भवन बहुत ही भयानक भयावह स्थिति मे है।जिसे देखकर डर लगता है कि कब धराशायी हो जाये।ये आपको तस्वीरे बया कर रही है।बरसात मे छत से पानी टपकता है।कायी से दीवारे आच्छादित हो रखी है।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भारत सिंह नेगी जी का कहना है कि विद्यालय मे मरम्मत आदि के लिए अल्प बजट मे ये कार्य असम्भव है।यह विद्यालय कक्षा छः से दस तक है इसमे लगभग साठ बच्चे अध्ययनरत है। पेयजल की भी समस्या है बच्चे पानी पीने के मंदाल नदी की तरफ रुख करते है।अब सोचिये इस हालत मे कैसे पढाई होगी।विद्यालय मे स्लोगन लिखा है।” शिक्षार्थ आइये सेवार्थ जाइये”।ये कैसे पूरा होगा।
अब इस विद्यालय की तरफ कब तक सरकार की बडे सरकार की नजर पडती है या नही?ये देखने वाली बात है।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल