शाहजहांपुर- शाहजहांपुर से एक ऐसा मामला सामनें निकल कर आया है जहाँ एक अपनीं पत्नी और बच्चों के साथ आये युवक द्वारा एक दुकान पर चोरी करते हुए कैमरे में कैद हो गया चोरी करते हुए उक्त युवक को खुद दुकान स्वामी ने रंगे हाथों पकड़ लिया जहाँ दुकान स्वामी के भाई ने उक्त चोर को धक्के मार कर दुकान से बाहर कर दिया और आगे से ऐसी गलती न करनें की हिदायत देकर छोड़ दिया । यह सारा प्रकरण शाहजहाँपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत मशीनरी मार्केट का है। जहाँ पर पापुलर हार्डवेयर नाम से एक दुकान में एक फैमली ग्राहक ने ऐसा कृत्य किया है। कि उसे मौके पर दुकान स्वामी ने दुकान से पानी वाली टोटी चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया हुआ यूं कि एक फैमली टंकी फिंटिंग का कुछ सामान देखनें के लिए दुकान पर पूंछने आया इतनें में साथ में आई महिला ने दुकान स्वामी से कुछ पूंछा उधर उसके पति ने एक टोंटी का डिब्बा उठाकर अपनें थैले में डाल लिया उधर दुकान में मौजूद बड़े भाई ने सीसीटीवी के माध्यम से उक्त चोर की गतिविधियों को देख लिया जिसका चोरी करते हुए का सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जहाँ दुकान में मौजूद दुकान स्वामी ने सीसीटीवी के माध्यम से टोटी चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया और उक्त चोरी करनें वाली फैमली को दुकान से बाहर कर दिया । मामला शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र का है।
– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर