बरेली। शहर के सभी वार्ड में सड़कों का हाल बहुत ही खराब है। जिसको लेकर बरसात के बाद नगर निगम को टूटी सड़कों की मरम्मत आदि को दुरस्त कर कराना था लेकिन वह शहर की सड़कों के हालातों को अभी तक सुधार नहीं पाया है। जिसको लेकर नगर निगम ने इन सड़कों को सुधारने के बदले जनता की मुसीबत बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। वह सड़कों के गड्ढों को मिट्टी व रोड़ा डालकर पाटा जा रहा है। बरसात में वहां से गुजरने वालों लोगों को और अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। सेटेलाइट रोड से लेकर यूनिवर्सिटी तक की रोड की हालत बहुत ही जर्जर हो चुकी है। जिसको लेकर वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम ने रोड पर गड्ढों को भरने के लिए बजरी, सीमेंट या कोलतार को न डालकर इस पर मिट्टी व रोड़ा डालने का काम शुरू कर दिया है। जिस कारण लोगों को राहत मिलने के बदले दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अगर इस बीच बारिश हो जाती है तो वह रोड फिर से पहले जैसी हो जाएगी। इसके साथ ही मिट्टी के कारण यहां फिसलन भी हो जाएगी। जिस कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। लोगों को राहत की जगह एक नई मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।।
बरेली से कपिल यादव