डीआई जी ने थाना के अभिलेखों का किया निरीक्षण:लंबित प्रकरणों की करी समीक्षा

*डीआई जी ने किया मझौलिया थाना का निरीक्षण

*दिवा गस्ती संध्या गस्ती, रात्रि गश्ती पर दिया जोर

मझौलिया/ बिहार-पश्चिम चंपारण परिक्षेत्र के डीआई जी ललन मोहन प्रसाद द्वारा सोमवार को मझौलिया थाना का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की ।अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया तथा केस डायरी पूर्ण करने का आदेश दिया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राणा रणविजय कुमार को दिवा गस्ती, संध्या गस्ती तथा रात्रि गश्ती पर जोर देने का आदेश दिया। साथ ही बैंकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया । डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने पुलिस अधिकारियों को थाना में आए फरियादियों की बात सुनने और उस पर उचित कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों की बात सीधे तौर पर सुनी जाए तथा उन्होंने थानाध्यक्ष को चेताया कि थाना परिसर में बिचौलियों दलाल व माफिया दिखाई दे तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करें अन्यथा उनके विरुद्ध ही कार्यवाही की जाएगी। डीआईजी ने थाना के अभिलेखों की जांच करते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । इस अवसर पर प्रशिक्षु आईपीएस राजकुमार , इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव,थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर राणा रणविजय कुमार, अनुसंधान प्रभारी उदय कुमार , एस एन सिंह , ललन राम , सुधांशु शेखर , बिपिन शुक्ला ,अब्दुल हाफिज ए .के ठाकुर, डी .एन ठाकुर, सुशील कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद ,बाल्मीकि प्रसाद सिंह ,वरुण कुमार , उपेंद्र कुमार सिंह सहित सभी दफादार व चौकीदार उपस्थित रहे ।

– मझौलिया पश्चिमी चंपारण से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *