बरेली। बरेली कॉलेज के बीबीए थर्ड सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए भटक रहे है। इसका सबसे बड़ा कारण छात्रवृत्ति की डेट निकल जाना है। छात्र छात्राओं का कहना है कि उनके एडमिशन कोरोना महामारी के कारण सबसे लेट शुरू हुए थे। 9 दिसंबर से शुरू हुए एडमिशन में छात्रों को रोल नंबर के हिसाब से बुलाया गया था जो 16 दिसंबर तक चले। वही छात्रवृत्ति की अंतिम डेट 15 दिसंबर थी। अब यह छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए विकास भवन व बरेली कॉलेज के चक्कर काट रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। छात्रा कंचन कश्यप ने बताया कि वह बरेली कॉलेज से बीबीए थर्ड सेमेस्टर की छात्रा है। उनका कहना है कि कोरोना महामारी के कारण उनका रिजल्ट लेट आया था। 9 दिसंबर से उनके एडमिशन होना शुरू हुए थे। जिसमें छात्र-छात्राओं कोरोना महामारी के कारण रोल नंबर के हिसाब से बुलाया गया था। उन लोगों के 16 दिसंबर तक एडमिशन चले थे। 15 दिसंबर छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम डेट थी। जब वह लोग फॉर्म भरने गए तो साइट नही खुली। इस बारे में उन्होंने कॉलेज के बाबू से जानकारी ली तो उन्होंने विकास भवन भेज दिया। विकास भवन के बाबू का कहना है कि कॉलेज इस बारे में जब तक लिखकर नही देता तब तक कुछ नहीं हो सकता। जिसको लेकर कंचन, एहसान अली, अंकुर, युवराज, तावेश खान सहित सैकड़ों छात्र विकास भवन पहुंचे।।
बरेली से कपिल यादव