बरेली। रेलवे ट्रैक का निरीक्षण में लापरवाही करने पर उत्तर रेलवे के एक ट्रैक मैन को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। मामला रविवार की देर रात का है। उत्तर रेलवे में मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत बरेली के सहायक मंडल अभियंता की ओर से जारी पत्र में रविवार की देर रात गाजीपुर से लखनऊ की ओर जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन भिटौरा के पास मेन लाइन से गुजरी तो इस दौरान लोको पायलट को लगा की लाइन में कहीं जर्क है। लोको पायलट ने कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी। लोको पायलट द्वारा बताए गए किलोमीटर संख्या पर रेलवे ट्रैक को चेक किया गया। इस पर मेन लाइन की पटरी चटकी हुई पाई गई क्योंकि रेलवे ट्रैक के इस हिस्से का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी ऑन ड्यूटी ट्रैकमैन अरुण कुमार की थी। जारी पत्र में बताया गया है कि बह रात में सो गया था। बाद मे दस्तावेज में हस्ताक्षर भी बनवाए। उन्होंने लापरवाही बरती, इस पर सहायक मंडल अभियंता ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों को रिपोर्ट दी। जिसके बाद दोषी ट्रैकमैन अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव