वाराणसी/जंसा -रोहनियां विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह के क्षेत्र से गुम हो जाने व वरुणा की ओर ध्यान न देने से नाराज ग्रामीणों ने श्मशान घाट रामेश्वर में विधायक के कार्य को निष्क्रिय करार देते हुये सुखी वरुणा में विधायक का पुतला खड़ा कर विरोध जताया।
ग्रामीणों का आरोप हैं कि आज तक इतना निष्क्रिय व गैर जिम्मेदाराना विधायक नही मिला था।कई महीनेसे सूखी वरुणा लोगो के मन को झकझोर दिया।लोगो ने कहा कि हमेशा छल-छल, कल-कल करने वाली ग्रामीण क्षेत्र की जीवनदायिनी आदि गंगा मां वरुणा को प्रशासन द्वारा सुखवा दिये जाने से वरुणा तटीय फसल सूखने से लाखों किसानों के समक्ष भूखमरी का संकट खड़ा हो गया हैं।साथ ही वरुणा का पानी सूख जाने से श्मशान घाट पर शव यात्रियों के पलायन कर जाने से चौधरी समाज का धंधा बन्द होने के कारण परिवार का खर्च चलाना दूभर हो गया हैं।कई महीनों से सूखी वरुणा में पानी सूख जाने से नाराज लोगो ने कई बार विधायक का दरवाजा खटखटाया लेकिन विधायक ने अपनी जिम्मेदारी किसान हित की ओर नही सोची।जिससे नाराज ग्रामीणों ने सुखी वरुणा को देखने के लिये विधायक का पुतला खड़ा कर विरोध जताया हैं।
यह पुतला सुखी वरुणा में महीनों से ग्रामीणों ने खड़ा कर रखा हैं।बगल में पुलिस भी अंधी बनी हुई हैं।विरोध जताने वालों में राजकुमार चौधरी,श्याम कुमार चौधरी,छैला चौधरी,रामधनी चौधरी,कल्लू सिंह,दीपक यादव,रामजी पाण्डेय,अनिल सिंह,रामकुमार , मनोज सिंह सहित आदि लोग शामिल हैं।
संवाददाता:-एस के श्रीवास्तव विकास