मुम्बई – फ़िल्म स्टार अक्षय कुमार ने फिर से मानवता का धर्म निभाया पिछले हफ्ते एक एड की शुटींग करते हुये अक्षय ने देखा की एक बच्चा उनकी गाडी साफ कर रहा था, अक्षय कुमार उसके पास गये तो बच्चा डर गया और रोते हुये बोला की साहब आप मुझे गाड़ी साफ करने के पैसे भले ही मत देना पर मुझे मारना मत मैनें 2 दिन से कुछ नही खाया अक्षय कुमार उसको हाथ पकड़ के अपने साथ लाये और अपने पास बैठा कर खाना खिलाया, जब उससे उसके माता पिता के बारे में पुछा तो उसे कुछ भी याद नही था ।
सूत्रों के मुताबिक अक्षय कुमार ने उसकी पड़ाई लिखाई का जिम्मा लिया और पड़ने के लिये ऐक अच्छे बोर्डिगं में उसी दिन भेज दिया और बोले जब देश के लोग मुझे करोड़पति बना सकते हैं तो मैं उनके बच्चों की परवरिश नही कर सकता क्या अंत में घूम फिर के पैसा तो देश का ही है मैं कौन सा साथ ले स्वर्ग जाऊंगा।
– देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा