बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली व धरना प्रदर्शन कर भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों को कोसा तथा बिल वापस लेने की मांग की। तय कार्यक्रम के अनुसार समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष असलम खान के निवास स्थान क्षेत्र के गांव धंतिया ट्रैक्टर रैली की शुरुआत हुई। रैली जैसे ही नेशनल हाईवे पर पहुंची वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सीओ मीरगंज रामानंद राय व फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर चंद्रकिरण यादव अपनी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर जाम लगा रहे समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाने ले आए। थाने पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सभी के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया जिससे पार्टी के शीर्ष नेताओं से संपर्क नहीं हो सका। करीब 5 घंटे बाद कागजी कार्यवाही करके सभी कार्यकर्ताओं को रिहा किया। इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष असलम खांन, मोहम्मद फैजान रजा, मुशाहिद खांन, लखपत खांन, नाजिम कुरैशी, महबूब इदरीशी, रिजवान खांन, हारिश खांन, अजहर खांन, जीशान खांन आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव