शाहजहांपुर/निगोही – योगी राज्य में तो महिलायें पर इतना कहर बरसाया जा रहा है कहना ही मुश्किल है आपको बता दे कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही कुछ दबंगों ने बच्चों व माँ को शैतानों ने बेरहमी से पीट पीटकर घायल कर दिया पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर दे दी है।
थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम अजीजपुर निवासिनी विशुना देवी ने बताया उसके पति की पहले ही मौत हो चुकी है और वह घर में अपनी दो लड़कियां रजनेश कुमारी(11) व् दुर्गा(8) के साथ रहती है सोमवार को सुबह घर में दोनों लड़कियां घर में अकेली थीं।और वह शाहजहांपुर किसी काम से गई थी और जब वह 12 बजे वापस आई तो गांव के ही कुछ दबंग महेंद्र पुत्र घारम,अरविन्द पुत्र भग्गा,मुन्नालाल व् प्रवीण आदि लोग पुरानी रंजिश के चलते घर पर आ गये और पीटना शुरू कर दिया जब दोनों लड़कियां बचाने आई तो उन्हें भी पीटा जिसकी तहरीर थाने में दे दी है लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही कि है।
रिपोर्ट रजत पाण्डेय निगोही शाहजहांपुर