मीरगंज, बरेली। बुजुर्ग मां-बाप के गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी वकील का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। आरोपी को तलाश करने में पुलिस के भी पसीने छूट गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ वारंट लेने के बाद अब कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। मां-बाप की हत्या करने के बाद फरार हुए दुर्गेश को लेकर शुरू रात में कई तरह की अफवाह उड़ी थी। लोगों ने गांव में घूमने से लेकर उसके सोसाइड तक की अपबाह उड़ा दी थी। पुलिस ने छोटे भाई की जान को खतरे की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा मुहैया कराई हुई है। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव बहरौली में 13 अक्टूबर की सुबह संपत्ति बंटवारे के विवाद में वकील बेटे दुर्गेश ने बुजुर्ग माता मोहनी देवी और पिता लालता प्रसाद की बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। जिसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस आरोपी की तलाश में गाजियाबाद तक खाक छानकर आ चुकी है लेकिन हत्यारोपी का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। घटना के बाद से ही अब तक एक बार भी आरोपी की लोकेशन तक पुलिस पता लगाने में नाकाम रही है। पुलिस आरोपी की पत्नी के मोबाइल पर आने वाली सभी कॉल को अब तक ट्रेस कर रही है। पूरी तरह थक कर बैठी मीरगंज पुलिस ने अब कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मीरगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लेने के बाद अब कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि अगर आरोपी वकील खुद को पुलिस के हवाले नहीं करता है तो जल्दी कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव