बरेली। जिले के राजेंद्रनगर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर ठाकुरान के रहने वाले हरीश कुमार का 10 वर्षीय बेटा आदित्य गांव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र है। शुक्रवार को वह साइकिल चलाते वक्त गिरकर गंभीर घायल हो गया था। इलाज के लिए उसे राजेंद्रनगर स्थित चंद्रकांति अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि शनिवार की सुबह आदित्य ठीक-ठाक था। इस बीच दोपहर के समय अस्पताल के कर्मचारियों ने परिजनों को बताया कि उसकी मौत हो गई है। अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। हंगामा की सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामे को शांत कराया। परिजनों का कहना था कि अस्पताल प्रशासन ने इलाज में लापरवाही की है। जिस कारण आदित्य की मौत हुई है। वह लोग अस्पताल प्रशासन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वही बच्चे की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। अभी दो महीने पहले ही बच्चे के पिता हरीश कुमार की भी मौत हो गई थी। अब अचानक आदित्य की मौत से परिवार सदमे में है। आदित्य के परिजनों ने बताया कि वह दो भाई व एक बहन में आदित्य सबसे छोटा था। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव