हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही ट्रक व कार में छिपी तीन सौ पांच पेटी शराब पकड़ी

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। हरियाणा से तस्करी करके बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की खेप से लदे आगे पीछे चल रहे ट्रक व कार को पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली नेशनल हाईवे पर खिरका मोड़ के पास पकड़ लिया। जिसमें पांच तस्करों को भी गिरफ्तार करके उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शनिवार को उन्हें जेल भेजा जाएगा। तस्करों ने पकड़ी गई शराब बिहार में चुनाव लड़ रहे एक विधायक प्रत्याशी की बताई है। उप निरीक्षक संजय सिंह की टीम ने पहले एक ट्रक की मुखबिर की सूचना पर रामपुर की ओर से आते वक्त टोल प्लाजा पर रोका तो चालक ने दौड़ा दिया। बाद में खिरका मोड़ पर ट्रक को पकड़ लिया। पीछे आता दूसरी कार चालक ने खुद ही रोक लिया। ट्रक व कार में चालक समेत केबिन में बैठे पांच लोग भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। ट्रक व कार को थाना लाकर शराब उतारी तो 25 पेटी बोतल और 280 पेटी पव्वा निकली। शराब को तस्करों ने लकड़ी आदि के नीचे छुपा रखा था। वही आबकारी निरीक्षक एसके शुक्ला और विनय कुमार निमेष ने शराब का सैंपल लिया। गिरफ्तार तस्कर हरियाणा के थाना बहादुरगंज के मोहल्ला जेपी नगर निवासी मनोज कुमार, जिला झज्जर के थाना वैरी के गांव डिंगल निवासी देवेंद्र, थाना सदर बाबूगढ़ के गांव मुकंदपुर निवासी विकास, थाना सदर बाबूगढ़ के गांव कानूनदा निवासी अनिल, जिला अमरोहा के थाना हसनपुर के गांव कनेटा निवासी सगीर अहमद है। इनमें से ट्रक देवेंद्र और विकास चला रहे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि हरियाणा से शराब की कई गाड़ियां लोड हुई थी। थाना प्रभारी चंद्रकिरण ने बताया कि सभी गिरफ्तार शराब तस्करों को शनिवार को जेल भेजा जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *