सरकार का किसानों को 14 दिन में गन्ना भुगतान का वायदा साबित हुआ एक जुमला: नीरज चौधरी

सहारनपुर- भारतीय किसान यूनियन अखंड की मीटिंग आज सहारनपुर तहसील परिसर में हुई जिसमें अध्यक्षता वेदपाल राणा व संचालन जसवीर प्रधान ने किया। मीटिंग में बोलते हुए युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। भाजपा सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले वायदा किया गया था कि अगर भाजपा की सरकार आई तो किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान 14 दिन में हो जाया करेगा लेकिन हकीकत सबक सामने है। किसानों को 14 दिन में गन्ना मूल्य भुगतान कराने का वायदा जुमला साबित हुआ है।शुगर मिलो का नया सत्र शुरू होने वाला है लेकिन अभी तक गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हुआ है। यूनियन के जिलाध्यक्ष ए.के त्यागी ने कहा कि कृषि बिल लागू कर सरकार ने किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है।सरकार ने वायदा किया था की किसानों की आय 2022 तक दोगुनी कर दी जायेगी लेकिन आज किसानों का धान सरकारी तौल सेन्टरो पर नही तौला जा रहा है।तौल प्रभारी किसानों के धान मे काला दाना तिनका,नमी आदि बता कर किसानों को परेशान कर रहे हैं।मजबूर होकर किसानों को अपना धान ओने पौने दामो पर 1100 रूपये प्रति कुन्तल बेचना पड रहा है। किसानों को 600-700 रुपये प्रति क्विंटल घाटा हो रहा है।बी.के.यू किसानों का शोषण सहन नही करेगी। भाकियू अंखड ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौपा जिसमें सभी किसानों का धान तौल सेन्टरो पर तौला जाये-गन्ना मूल्य लागत को देखते हुए 500रूपये प्रति कुन्तल किया जाए- किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान 14 दिन के बाद ब्याज सहित कराया जाये। स्वामी नाथन रिपोर्ट सीटू के आधार पर लागू की जाये। कृषि बिलो को वापिस लिया जाए। पात्र लोगों के राशन कार्ड बनवाये जाएं और अपात्र लोगों के राशन कार्ड काटे जाएं।ज्ञापन देने वालो मे प्रदेश महासचिव अनिल चौहान,युवा जिलाध्यक्ष सोमवीर राणा,राजीव,सोमपाल आदि मौजूद रहे।

– मन्थन चौधरी,सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *