वैशाली- सहदेई बुजुर्ग प्रखंख क्षेत्र के पोहियार बुजुर्ग में सोमवार की सुबह ब्रस करने के दौरान बिजली के करेन्ट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक स्व. शिवचन्द्र साह का 35 वर्षीय पुत्र सुनील साह था। जानकारो ने बताया कि सुनील साह मसाला का कारोबार करता था। वह सुबह करीब छःबजे अपने दरवाजे पर ब्रस कर रहा था , उसके दरवाजे के सामने रामनाथ साह का जमीन है।और खेत में बांस गारकर पत्ला नग्न तार से घेराबंदी किया हुआ है।
उक्त खेत के घेराबंदी के ओर से प्रयाग साह का पुत्र मुकेश कुमार अपने आटा चक्की मील में दो बिजली का कनेक्शन बांस के सहारे अंडरग्राउंड कर के ले गया है। जिस जगह पर तार को अंडरग्राउंड किया गया उस जगह पर एक फेज का विधुत प्रवाहित तार खेत के घेराबंदी वाला तार में सट गया। जिसके कारण सुनील कुमार साह को करेन्ट लग गया। उसे करेन्ट लगने के बाद लोग उसे आनन फानन में इलाज के लिए जंदाहा निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
-रत्नेश कुमार, वैशाली/ बिहार
करंट लगने से युवक की मौत
