जेईई एडवांस में फिजिक्स तथा मैथ के सवालों ने परीक्षार्थियों को छकाया

बरेली। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई एडवांस) के परीक्षार्थियोें को फिजिक्स व मैथ के सवालों ने खूब छकाया। ज्यादातर परीक्षार्थियोें को फिजिक्स के न्यूमेरिकल कठिन लगे तो वहीं मेंस की भांति एडवांस में भी परीक्षार्थियोें को केमिस्ट्री आसान लगी। रविवार की सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्‍यर्थियों और अभिभावकों की भीड़ परीक्षा केंद्रों पर उमड़ी तो दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप में लोग पसीना पसीना भी होते नजर आए। काेरोना संक्रमण के खतरों के बीच लोगों ने निजी वाहनों की सवारी पर ही अधिक भरोसा किया। रविवार को श्री सिद्धि विनायक इंस्टिट्यूट में जेईई एडवांस परीक्षा हुई। इस परीक्षा की जिम्मेदारी आईआईटी दिल्ली को दी गई थी। बरेली में लगभग 650 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र पर लिखे समय के अनुसार केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया था। सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थियों ने पहुंचना शुरू कर दिया। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए परीक्षार्थियों को चार ग्रुप में बांटकर प्रवेश दिलाया गया। एक कक्ष में अधिकतम 12 परीक्षार्थियों के ही बैठने की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा के छूटते समय भी चार समूह में परीक्षार्थियों को बाहर निकाला गया। परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर कुछ कठिन था। वहीं द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम को 5.30 बजे तक हुई। परीक्षा केंद्रों पर शुचिता बनाए रखने के लिए सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। वहीं केंद्र के 500 मीटर की परिधि में साइबर कैफे व फोटो स्टेट की दुकानें बंद करने का निर्देश था। केंद्राें के 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *