बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर राधा कृष्ण मंदिर के पास तेज रफ्तार टेंपो ने स्कूटी सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। टक्कर लगते ही टेंपो डिवाइडर से जाकर टकरा गया। राहगीरों व पुलिस की मदद से घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार कस्बे के पत्रकार इमरान अंसारी का भतीजा अमन अंसारी अपने दोस्त मोहम्मद शारिक के साथ बरेली जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो यूपी 25 सीटी 3194 ने नेशनल हाईवे पर राधा कृष्ण मंदिर के पास टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। टेंपो टक्कर लगते डिवाइडर से जा टकराया। टैंपो में 10 कट्टे मटर लदी थी। हादसे के बाद आसपास काफी भीड़ लग गई। किसी ने पुलिस व परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसआई जोगेंद्र कुमार ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया। टेंपो को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर लिया है। बताते हैं कि इसी टेंपो ने कई अन्य लोगों को भी चोटिल किया है।।
बरेली से कपिल यादव