कानपुर – जरीब चौकी चौराहे पर बनाया गया यूरिनल नगर निगम की लापरवाही से समस्या बन गया है। निकासी न होने से सड़क पर पानी भर रहा है, जिससे गढ्डे हो गए हैं। इसके चलते सड़क खतरनाक हो गई है और रोज दर्जनों वाहन चालक गिरकर चुटहिल हो रहे हैं।
स्वच्छ भारत अभियान के साथ भी नगर निगम के अभियंता खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे। स्वच्छता के नाम पर केवल दिखावा हो रहा है। जरीब चौकी चौराहा में यूरिनल का निर्माण कराया गया है। टंकी भी रखी गई है लेकिन निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है। इसके चलते सड़क पर पानी भर जाता है। पीरोड से जीटी रोड जाने वाले रास्ते में सड़क कई जगह उखड़ने से गढ्डे हो गए हैं। सबसे व्यस्त चौराहा होने से बड़ी संख्या में वाहन निकलते हैं। गढ्डों व पानी भरा होने के कारण रोज ही दर्जनों वाहन सवार गिर जाते हैं। नगर निगम की लापरवाही का खमियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। पानी निकालने के लिए नाली बनी हुई है लेकिन सफाई न होने के कारण बंद हो गई है। पानी निकासी के लिए पीडब्ल्यूडी के अभियंता भी नगर निगम से कह चुके हैं।
रिपोर्ट- हिमांशु सचान के साथ आकाश रावत