बरेली। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि टीवी जांच केंद्रों पर डीएसपी से 24 घंटे के अंदर 142 सीबी नॉट मशीन सेंटर तक पहुंचाने का काम डाक विभाग करेगा। इसके साथ ही 142 सीबी नॉट मशीन सेंटर से प्रदेश के 8 जिलों लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, बरेली, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर और इटावा में स्थित सेंसटिविटी सेंटर तक पहुंचाने का काम करेगा। उन्होंने बताया इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ, आगरा, बदायूं और चंदौली जिले में पहले चरण में यह कार्यक्रम चलाया गया था। उस दौरान मिली सफलता के आधार पर अब पहली सितंबर से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि टीवी मरीजों के मामले में सबसे बड़ी चुनौती जल्द से जल्द जांच कराने की होती है। क्योंकि यह टीवी मरीज अनजाने में न जाने कितने लोगों को संक्रमित कर सकता है। इस करार के बाद सैंपल की जांच में तेजी आएगी और जांच रिपोर्ट आते ही जल्द से जल्द उनका संक्रमण का खतरा कम रहेगा। रोगी की जांच रिपोर्ट 48 घंटे के अंदर प्राप्त होती है। उसे पोषण भत्ता के रूप में 800 रुपये प्रतिमाह बैंक खाते में भेजना शुरू कर दिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव