उत्तराखंड: आप ने बाबासाहेब अंबेडकर की 127वीं जयंती पर किया भव्य समारोह

उत्तराखंड – जनपद देहरादून में आज आम आदमी पार्टी द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 127वीं जयंती पर एक भव्य समारोह का आयोजन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन-स्मरण किया गया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश सिन्हा ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. आम्बेडकर एक महान युगपुरूष, युगप्रवर्तक, भविष्यदृष्टा और विचारक थे. भारतीय राजनीतिकता व सामाजिकता में उनकी भूमिका और उनका योगदान अतुलनीय व अविस्मरणीय है.
उन्होंने कहा कि आज की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में देश में भगवाकरण की प्रक्रिया चल पड़ी है और इसी भगवाकरण के केंद्र में दलित उत्पीड़न है।
आरएसएस मूलरूप से दलित और महिला विरोधी है उसके मूल सिद्धांत में ही मनुवादी प्रवृतियां हैं और ब्राह्मणवादी समाज की वकालत करता है यही कारण है कि आरएसएस के अभी तक के सारे प्रमुख ब्राह्मण ही रहे हैं।
श्री सिन्हा ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में दलितों का उत्पीड़न अधिक हुआ है।
ऊना, गुजरात में दलितों पर हुए अत्याचार में अभी तक दलितों को इंसाफ नही मिला।
भगवाधारी गुण्डे पूज्य बाबा साहब की मूर्तियां खंडित कर रहे हैं और उनकी मूर्तियों को भगवा रंग से रंग रहे हैं
बाबा साहब के स्मृतियों और उनके सिद्धान्तों का अपमान हो रहा है और आम आदमी पार्टी ये अपमान कतई बर्दाश्त नही करेगी।
आम आदमी पार्टी संवैधानिक व्यवस्था को ही अपना वैचारिक आधार मानती है उसमें दिये गये मूलाधिकारों को सुनिश्चित करना आम आदमी पार्टी का ध्येय है।
आम आदमी पार्टी अम्बेडकर जी के सिद्धांतों पर चलने की घोषणा करती है भगवाधारी गोवलकर और गोडसे के विचारों पर चलें।
आयोजित समारोह में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शाल देकर सम्मानित भी किया गया.
आज के कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के विचारों से प्रभावित होकर कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की.
-इन्द्रजीत सिंह असवाल ,पौड़ी गढ़वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *