सैयदराजा (चन्दौली)- नगर स्थित सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की 127 वि जयंती धूमधाम से हर्षोउल्लास केसाथ मनायी गयी।
सर्व प्रथम विद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार ने बाबा साहेब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर व प्रधानाध्यापिका दीप प्रज्जवलित किया कार्यक्रम का शुभारंभ किया प्रबधक ने बच्चों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर चल कर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने कहाकि बाबा साहब जीवन पर्यन्त समाज को एक डोर में बांधने के लिये संकल्पित रहे। आगे कहा कि बाबा साहेब स्वंत्रत भारत के प्रथम कानून मंत्री एवं भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे। बताया कि हमें एक दूसरे से समाज में बिना भेदभाव किये रहना चाहिये जिससे भाई चारा बना रहे और समतामूलक समाज की स्थापना हो सके। प्रधानाध्यापिका ने बच्चों को बताया की बाबा साहेब एक भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्घ आन्दोलन को प्रेरित किया और सामाज में भेदभाव के विरूद्घ अभियान चलाया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक व छात्र छात्राये मौजूद रहे।
-सुनील विश्राम