शांंत‍िपूर्वक पढ़ी गई ईद-उल-अजहा की नमाज, शारीरिक दूरी का हुआ पालन

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। ईद-उल-अजहा (बकरीद) शनिवार को शहर भर में अकीदत व उल्लास के साथ मनाई जा रही है। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार सामूहिक नमाज पर रोक होने के कारण लोगों ने घरों में ही नमाज अदा किया। साथ ही मुल्क में अमन व तरक्की संग कोरोना वैश्विक महामारी से निजात दिलाने की दुआएं मांगी। लोगों ने एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार सामूहिक नमाज पर रोक है। इसके लिए प्रशासन ने प्रबंध किए हैं। मस्जिदों पर पुलिस तैनात की गई है। पुलिस अधिकारी भ्रमण करके व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। मुस्लिम समाज के लोगों ने घरों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की। लोगों ने गरीबों व जरूरतमंदों को कपड़े, पैसे आदि भेंट किए। इसके अलावा शनिवार सुबह से ही पुलिस कस्बा एवं गांवो में मुस्तैद रही ताकि कहीं सामूहिक रूप से नमाज एवं क़ुर्बानी न हो पायें। थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने इलाके के रुकमपुर, माधौपुर, इस्लामनगर, धंतिया, सोरहा, कुरतरा, टिटौली, अगरास, ठिरिया खेतल आदि गांवों में दल बल के साथ मुआयना किया। इसके अलावा चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ कस्बे में मुस्तैद रहे। जिन इलाको में कुर्बानी हुई। बहां नगर पंचायत की टीम पूरे दिन सक्रिय रही। ईद की नमाज घर पर ही पढ़े इसको लेकर सभी मस्जिदों से ऐलान किया गया था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *