*आगामी त्यौहार सकुशल संपन्न कराने एंव लाॅक डाउन का पालन कराए जाने के दिए दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर – आगामी त्यौहारों- ईद-उल-जुहा (बकरीद) ,रक्षा बन्धन एवं साप्ताहिक लॉकडाउन के दृष्टिगत समस्त जनपदीय अधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया गया।
ब्रीफिंग के दौरान एस एस पी सहित जनपद भर के पुलिस अधिकारीयों ने अधिनिस्थ पुलिसकर्मियों को आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सतर्क दृष्टि रखते हुए डियूटी करने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
साथ ही साथ साप्ताहिक लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने, वाहनों से लगातार अनाउंसमेंट कराते हुए लोगों से अपने -अपने घरों में रहने की अपील करने, सघन चैकिंग अभियान चलाने व लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए।
रिपोर्ट भगत सिंह