पटना : बिहार राज्य आईसीडीएस संविदा महिला पर्यवेक्षिका के बैनर तले एक दिवसीय शोक सभा का आयोजन समाहरणालय परिसर में किया गया। गत दो दिन पहले किशनगंज की पूर्व महिला पर्यवेक्षिका स्वर्गीय पल्लवी कुमारी अपनी CDPO प्रतारना से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जिस के विरोध में वैशाली जिला के सभी महिला पर्यवेक्षिका संघ के अध्यक्ष पूनम कुमारी की अध्यक्षता में सीडीपीओ के खिलाफ CBI जांच की मांग की गई। साथ ही इस तरह के घटना प्रदेश में कोई भी अन्य महिला पर्यवेक्षिका के साथ ना हो इसके लिए सीडीपीओ के खिलाफ जल्द से जल्द जांच हो और उचित से उचित सजा दी जाए। इस दौरान समाहरणालय परिसर कैंडल मार्च भी निकाली गई। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षक ममता कुमारी, किरण कुमारी, बिंदु कुमारी इत्यादि मौजूद रही।
– नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार