बरेली। जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय वुधवार को जिला जेल में कोविड-19 के दृष्टिगत तैयार की गई अस्थाई जेल की व्यवस्था देखने गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अस्थायी जेल में मॉस्क की अनिवार्यता के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुक्रम में सभी नवागन्तुक कैदियों का सर्वप्रथम एंटीजेन टेस्ट कराने के बाद उन्हें अस्थायी जेल में ही रखा जाएगा।
श्री कुमार ने कहा कि जिन कैदियों की रिपोर्ट पाज़िटिव आएगी उन्हें पुलिस अभिरक्षा में ही सीधे एल-वन हास्पिटल में शिफ्ट कर दिया जाएगा जबकि निगेटिव कोरोना रिपोर्ट वाले कैदियों को 14 दिन अस्थायी जेल में क्वारंटीन रहने के बाद ही स्थायी जेल में भेजा जाएगा। उनहोने कहा कि जेल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह व्यवस्था की गई है।