सडक हादसे में गयी युवक की जान

बड़ागॉव /वाराणसी – बड़ागॉव थानाक्षेत्र के इटहा गांव निवासी ३८ वर्षीय युवा सपा नेता सुरेश उर्फ राजेश यादव कल रात लगभग १० बजे के आसपास घर गांव के समीप मुख्य मार्ग के मोड़ पर लहुलुहान स्थिति में सड़क पर गिरा मिला । आसपास के लोगो की सुचना पर परिजन तथा पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे उपचार हेतू बी एच यू स्थित ट्रामा सेंटर ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की सुचना मिलते ही आज सुबह जिले भर के सपा नेताओं का हुजूम उमड़ पड़ा । परिजनों ने अञात लोगों द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त करते हुये तहरीर दिया है । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है की देखने से मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा पोष्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी । वहीं बताते चलें की १४ मार्च वर्ष १९९६ में मृतक के चाचा एवं भाजपा नेता खोवा यादव और उनके एक मित्र रामधारी पटेल की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।
जानकारी के अनुसार मृतक बीती रात बाबतपुर से अपनी पल्सर बाईक द्वारा घर जा रहा था की अचानक यह घटना घटित हो गई । घटना के कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दिया पहले लोगों ने सड़क दुर्घटना की आशंका व्यक्त किया लेकिन मृतक को मात्र कनपटी पर चोट लगने और बाईक के साथ उसी स्थान पर गिरने के कारण परिजन तथा उपस्थित लोगो ने अञात लोगों के द्वारा हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त किया है । मृतक दो बार क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं सपा का ब्लाक एवं विधान सभा अध्यक्ष भी रह चुका है इनके दो पुत्र दो पुत्रियां हैं । घटना से परिवार में कोहराम मचा है पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *