अमेठी- जिले के फुरसतगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत खैरहना ग्राम पंचायत के पूरे सूबेदार में जमीनी विवाद को लेकर मां बेटी को पेट्रोल डाल कर देवर ने भाभी व भतीजी को जिंदा जला दिया। मां बेटी की गंभीर रूप से जलने पर मां बेटी को जिला अस्पताल रायबरेली भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर आधा दर्जन थानाक्षेत्रो की पुलिस के साथ पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने गहनता से जांच के निर्देश दिया है। मौके पर पहुंचे डीआईजी रेंज फैजाबाद ओंकार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी बीसी दुबे SP अमेठी क्षेत्राधिकारी तिलोई डॉक्टर बीनू सिंह सब ने पीड़ित परिवार को दिलाया भरोसा कि गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा मुकदमा दर्ज कर लिया गया व आरोपियों की तलाश जारी |
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी की रिपोर्ट