बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बहन अगवा होने की बात कहकर व्यापारी के घर से चार जुलाई को हुई 15 लाख की चोरी के मामले में बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी है। बदमाशों के इलाकों में लगे कई सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं लेकिन इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।चोरी के मामले में एडीजी, एसएसपी समेत सभी अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली और व्यापारियों को भरोसा भी दिलाया जल्दी घटना का खुलासा होगा। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस हमारे परिवार को ही संदिग्ध मानते हुए कई बार घंटों पूछताछ की है। पीड़ित ने पुलिस की सारी कहानी व्यापार मंडल के नेताओं को बताई। जिससे व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारी नेताओं का आरोप है कि पुलिस को कामयाबी न मिल पाने के कारण पीड़ित को ही परेशान कर रही है। अब व्यापार मंडल ने तय किया है कि अब पूरा घटनाक्रम प्रदेश के सीएम व भाजपा संगठन के प्रतिनिधियों से मिलकर लूट मामले में खुलासा करने व व्यापारी की सुरक्षा की गुहार लगाएंगे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि वह प्रदेश के सीएम, डिप्टी सीएम, कैबिनेट मंत्रीयो से मिलने का समय मांगा है। दो से तीन दिनों में उपरोक्त सभी से वार्ता कर व्यापार मंडल का शिष्टमंडल कस्बे में हुई समस्त घटनाओं व व्यापारी की सुरक्षा का मुद्दा उठाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव