नहीं बन रहे आधार कार्ड, ग्रामीण जनता परेशान

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, शीशगढ़- नये आधार पंजीकरण एवं आधार संशोधन के कार्य को आम जनमानस के लिए चालू नहीं किया गया है। आधार पंजीकरण की नोडल एजेंसी यूआईडीएआई ने लॉकडाउन से पहले सभी कार्यों को बंद कर दिया था, अब आदेश जारी किया है। इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा का काम चल रहा है। बड़ी संख्या में आए प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में काम दिया जाना है। उनमें कई के पास आधार कार्ड नहीं होने की दिक्कत है। इसके अलावा आधार कार्ड का संशोधन भी होना है। जिला प्रशासन ने अभी तक आधार के कार्य को चालू करने के लिए किसी भी प्रकार की रणनीति नहीं बनाई है। डीबीटी के माध्यम से गरीबों के जनधन खातों में 500 रुपये तीन माह तक सरकार भेज रही है। जनधन खाते में लोगों के आधार लिंक न होने के कारण अभी भी दूर दराज रहनी वाली महिलाओं को अभी तक इस योजना के किस्त नहीं मिल पा रही है। शीशगढ़ कस्बे में आधार कार्ड न बनने से ग्रामीण काफी परेशान है। आधार कार्ड के अभाव में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। बताया जाता है कि शीशगढ़ कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा को आधार कार्ड बनाये जाने की जिम्मेदारी दी गयी थी। जिससे इलाके के करीब 20 किमी परिधि के लोगों को काफी लाभ मिल रहा था। लेकिन कोबिड बायरस की बजह से करीब 3 माह आधार कार्ड बनाने का कार्य ठप पड़ा है। जिस कारण ग्रामीण भी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आधार कार्ड न बनने के कारण कई तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नही मिल रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बरेली से आधार कार्ड पुनः शुरू करने की मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *