लखनऊ- गैंगरेप मर्डर मामले में सीबीआई की ऐतिहासिक कार्रवाही। 20 घंटे के अंदर एफआईआर औऱ गिरफ्तारी। सीबीआई के इतिहास की सबसे तेज कारर्वाई बताई जा रही है। यूपी पुलिस के लिए आज बहुत शर्मनाक दिन है कि इसी विधायक को बचाने को पुलिस ने साख गंवाई और सीबीआई ने बिना वक़्त गवांए गर्दन दबोची। सीबीआई के धाकड़ एसपी, विधायक को घसीटकर लाए। इसे कहते हैं सीबीआई की कार्यवाही अब विधायक सेंगर की मदद करने वाले अफसरों से भी पूछताछ होगी। सेंगर की मदद करने वाले अफसर भी दबोचे जाएंगे सबकी कॉल डिटेल से लेकर मौजूदगी तक खंगालेंगे। सेंगर के मददगार पुलिस अफसर अरेस्ट भी हो सकते हैं।इस समय यूपी पुलिस के कई अफसर सीबीआई के रडार पर हैं। विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से सीबीआई की पूछताछ जारी है । सीबीआई के सामने घुटने टेके विधायक की गिरफ्तारी पर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान कानून अपना कार्य कर रहा है।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा