दुस्साहस: बच्चे को बॉयलर में डालकर उतारा मौत के घाट

कानपुर – पनकी थाना के अंतर्गत सराय मीता इंड्रस्ट्रीयल एरिया साइड4 D 39 जो कि श्री राधा कृष्ण फॉउंडेशन नाम से रजिस्टर्ड कम्पनी के मालिक ने नाबालिक बच्चे से जबरदस्ती काम कराने का आरोप बच्चे ने काम करने से मना किया तो उसे बव्यालियर में डालकर मौत के घाट उतारा। फैक्ट्री मालिक ने अपने भाई के साथ मिलकर किशोर को फेंका ब्वायलर में।किशोर की मौत होने पर फैक्ट्री छोड़ भागे आरोपी।मृतक के परिजनों ने जमकर किया हंगामा।मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।
मामला कानपुर नगर के पनकी थाना क्षेत्र में आने कहां है यहां पर विनोद अग्निहोत्री की श्री राधाकृष्ण फाउंडेशन नाम से फैक्ट्री है जिसमें वह खराब हो चुके लोहा को गलाकर नया लोहा तैयार करते हैं यहीं पर पप्पू गोस्वामी नाम का व्यक्ति जो कि सराय मीता का रहने वाला है काफी समय से आरोपियों की फैक्ट्री में काम कर रहा था। पीड़ित पप्पू गोस्वामी ने बताया कि उनका 14 वर्षीय पुत्र अर्जुन गोस्वामी आज उन्हें फैक्ट्री में खाना देने आया था तभी फैक्ट्री मालिक विनय अग्निहोत्री और गोपाल अग्निहोत्री ने उनके बेटे अर्जुन को रोककर काम करने के लिए कहा । उसके मना करने पर उन दोनों ने उनके पुत्र को बुरी तरह मारा-पीटा और ब्वायलर में फेंक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और दोनों आरोपी वहां से भाग निकले । जब इस बात की जानकारी उन्हें हुई तो वह बदहवाश हो गए। सूचना पर परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंचे । गुस्साए परिजनों ने फैक्ट्री में जमकर हंगामा किया। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

रिपोर्ट- हिमांशु सचान के साथ आकाश रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *