यूपी में अन्य प्रांतों से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम:सुरेश खन्ना

*मंत्री का बयान नेता की नियत व मंशा भी देखी जानी चाहिए
*कोरोना कॉल में पीएम ने आम आदमी के लिए बहुत काम किये
*आम आदमी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया जा रहा काम
*कोरोना के फैलाव को भारत व यूपी सरकार ने किया बेहतर काम
*संचारी रोग अभियान की शुरुआत करने आये थे मंत्री

*वही कोरोना को लेकर जागरूक नहीं दिखे मंत्री जी सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई जमकर धज्जियां

हरदोई -हरदोई में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम अन्य प्रांतों से कम है जबकि कई प्रदेशों में दाम ज्यादा है। यूपी ने कम कर रखे है।मंत्री संचारी रोग अभियान की शुरुआत करने हरदोई आये थे।

जानकारी के अनुसार जिला महिला अस्पताल पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना ने संचारी रोग अभियान की शुरुआत की।यहां उन्होंने पहले कई योजनाओं को हरी झंडी दिखाई फिर विभाग को तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए वृक्षारोपण भी किया।मंत्री ने महिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया।मंत्री ने कोरोना को लेकर कहाकि भारत व यूपी में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए बेहतर काम किया गया।कोरोना पर यूपी के सीएम की इच्छाशक्ति के कारण फैलाव कम हुआ जिसके लिए विदेशी मीडिया में भी सीएम योगी की सराहना की गई।
उन्होंने कहाकि अब मास्क को लेकर लोग बेपरवाह है इसलिए केस बढ़ रहे है।कोरोना को सरकार ने पूरी ताकत से रोंका है लेकिन अब आपको फर्ज निभाना है और सोशल डिस्टेंशिंग और मास्क जरूरी है।कहाकि सरकारी निर्देशों का पालन करें जिससे कोरोना से बच सके।उन्होंने कहाकि विशेष संचारी रोग अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा।इसके तहत डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया जेई इससे बचना है और जलभराव से बचे साथ ही मच्छरों को न पनपने दे।कहाकि जन जागरूकता अभियान चलाये और निगरानी समितियों को सचेत किया गया है साथ ही टीकाकरण चल रहा।
पेट्रोलियम पदार्थों के लगातार बढ़ रहे मूल्यों को लेकर मंत्री ने कहाकि यूपी में अन्य प्रांतों से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम है।कहाकि आज कई प्रान्तों में यहां से अधिक है पेट्रोलियम पदार्थों के दाम लेकिन हमने अन्य प्रदेशों से कम कर रखे है।मंत्री ने कहाकि नेता की नियत व मंशा भी देखी जानी चाहिए।कोरोना कॉल में पीएम ने आम आदमी के लिए बहुत काम किये और आम आदमी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम किया जा रहा है।

वही कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मंत्री जी सजग नहीं दिखाई दिए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई जबकि देश के प्रधानमंत्री कल देश के नाम संबोधन कर चुके हैं और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी कह चुके हैं लेकिन फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर आम जनता तो दूर की बात सत्ता पर काबिज मंत्री व विधायक ख्याल नहीं रख रहे हैं।

– हरदोई से आशीष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *