*अवैध संबंधों में बाधक बने पति की निर्मम हत्या का किया पुलिस ने खुलासा
*पत्नी सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
हरदोई -हरदोई ज़िले के अतरौली थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अवैध संबंधों में बाधक बने पति की हत्या कराने वाली पत्नी और दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार अपराधिक प्रवृत्ति के पति मुन्ना यादव का अधिकतर समय जेल मे बीत जाने के कारण पत्नी के दोनों जीजा रज्जन व बच्चू से अवैध सम्बंध थे, जिसके बारे में मुन्ना को पता चल गया, तो दोनों जीजा ने अपने साथी राकेश से मृतक की पत्नी से अवैध सम्बंध बनवाए, जिसके बाद राकेश और पूनम में प्रेम हो गया। मुन्ना को रास्ते से हटाने के लिए साथी ब्रह्मा यादव से मिलकर मृतक मुन्ना को शराब पिलाकर पूरी तरह नशे में करने के बाद बांके से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपियों ने मृतक के सिर, धड़ और कपड़ों को अलग-अलग जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया, जंगली जानवरों द्वारा शव को जमीन से खोदे जाने के बाद पुलिस को जब सब मिला तो उसके होश उड़ गए और पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू की। एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या में प्रयुक्त बांका भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने निर्मम हत्या का खुलासा करने वाली अतरौली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का ईनाम भी दिया है।
– हरदोई से आशीष कुमार सिंह