शाहजहांपुर – शाहजहाँपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव भुडियाभूड़ में पिछले दो माह से बिजली नही आने से ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और ग्रामीणों ने अपने घरों से मीटर उखाड़ कर बिजली घर आ धमके जिसपर ग्रामीणों की एसडीओ कुमार विकल से बहस भी हुई।
ग्राम भुडिया के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 2 माह से उनके गांव में बिजली नही आ रही है। लाइनें टूटी पड़ी हैं जेई जलालाबाद को फोन करो तो वह फोन नही उठाते हैं। वहीं जब लाइन मेन को फोन करो तो लाईनमेन अवधेश लाइन सही करने के लिए ग्रामीणों से रुपये मांगता है।जिससे नाराज होकर आज ग्रामीणों ने अपने अपने मीटर उखाड़ लिए और बिजली घर पर आ गये और जेई,लाइनमेन पर आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे जिस पर एसडीओ कुमार विकल ने ग्राम प्रधान के साथ वार्ता की और समझाने की कोशिश की लेकिन बात नही बनी ग्रामीणों का कहना था कि या तो आज की डेट में खराब ट्रांसफार्मर और लाइन को सही करो नही तो सभी के कनेक्शन काटो और या फिर पिछले छः माह का बिजली बिल माफ करो ग्रामीणों का कहना था कि वह मजदूरी करते हैं। बिजली कनेक्शन होने के बाबजूद घर मे लाइट नही आ रही है कभी लाईन खराब हो जाती है। तो कभी ट्रांसफार्मर फुंक जाता है।जो कि महीनों खराब ही रहता है। और बिजली बिल हर महीने भरना पड़ता है। ऐसी स्थिति में सभी ग्रामीणों ने परेशान होकर आज यह फैंसला लिया है।
अंकित शर्मा
शाहजहांपुर