बरेली। पश्चिमी बंगाल जाने के लिए 897 प्रवासी मजदूर मुरादाबाद व बरेली जंक्शन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए। मुरादाबाद से पश्चिम बंगाल जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची और 3 बजकर दो मिनट पर बरेली जंक्शन से 197 प्रवासी मजदूरों को बैठाकर रवाना की गई। इस इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 700 प्रवासी मजदूर मुरादाबाद से सवार हुए थे जबकि बरेली से 400 प्रवासी मजदूरों को जाना था लेकिन जंक्शन पर 197 प्रवासी मजदूर ही पहुंचे। उन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद सभी को संबंधित कोच में बैठा दिया गया। मुरादाबाद से पश्चिम बंगाल के बर्धमान तक के लिए श्रमिक स्पेशल भेजी गई है। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर बरेली से 400 श्रमिकों को पश्चिम बंगाल भेजा जाना था। उसी अनुसार टिकट भी जारी कराए गए थे, लेकिन जब बरेली पर काउंटिंग की गई तो 197 ही प्रवासी पहुंचे। दो घंटा पहले ही प्रवासियों को जंक्शन पर बुला लिया गया था। जिससे उनकी समस्त औपचारिकताएं पूरी की गयी। थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद उनको खाने के पैकेट व पानी की बोतल आदि उपलब्ध कराई गई। दोपहर तीन बजे बरेली जंक्शन से बर्धमान (पश्चिम बंगाल) को श्रमिक स्पेशल प्लेटफॉर्म एक से रवाना हुई।।
बरेली से कपिल यादव