पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था को चलाया अभियान

बरेली। मधुशाला साहित्यिक परिवार उदयपुर राज. द्वारा भूख व प्यास से तड़प रहे बेजुबान पक्षियों के लिए दाना व पानी का इंतजाम कर व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत देश भर से शतकाधिक रचनाकरों ने अपने घर की छत, आंगन तथा आस पास के स्थलों पर परिंडे बांधते हुए उन्हें नियमित रूप से भरते रहने का संकल्प लिया। दूसरे चरण में राजस्थान से संस्थापक दीपेश पालीवाल सहित अमित पांडेय, तृप्ति गोस्वामी, गौमुखी पाटीदार, सूर्यकरण ने दाना पानी की व्यवस्था करते हुए यह प्रतिदिन करने का संकल्प लिया तथा प्रतात बैचेन को अभियान प्रभारी नियुक्त किया। हरियाणा, चंडीगढ़ ओर दिल्ली से नीरजा शर्मा, आरव बेदी, राशि श्रीवास्तव, मीनाक्षी भास्कर, पायल बेदी, अनामिका रोहिल्ला, आभा सहानी, आदि रचनाकारो ने दाना पानी की व्यवस्था करते हुए नियमित करने का संकल्प लिया। अन्य राज्यों से शाहना परवीन, रचना सोनी, शशि तिवारी, जयरूप पटेल, कमल भास्कर, निक्की शर्मा रश्मि आदि साहित्यकारों ने व्यवस्था करते हुए नियमित रूप से करने हेतु संकल्प लिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *