बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे पुलिस की मिली भगत से अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। लॉकडाउन में उच्च अधिकारी व्यस्त हैं, इसका फायदा जमकर उठाया जा रहा है। लॉकडाउन मे खनन माफिया पुलिस प्रशासन से मिलकर नदीयो और कुरतरा क्षेत्र के पटवईया मे धड़ल्ले से बेखौफ खनन कर रहे है। मीडिया कर्मियों को जब इसकी सूचना भी तो जब पटवईया के जंगल मे खनन कर रही जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली की कबरेज किया। मीडिया कर्मियों को रास्ते मे रोका और खनन माफिया ने दबाब बनाया। जानकारी के अनुसार गांव कुरतरा निवासी प्रदीप कुमार के खाली पड़े प्लाट पर गांव का ही एक दबंग कब्जा करने की फिराक मे है। जिससे भाजपा नेता की जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली से गांव पटबईया के जंगल से मिट्टी खोदकर प्लाट मे डालकर अबैध कब्जा कर रहा है। इसकी भनक जब प्लॉट के मालिक प्रदीप कुमार को लगी तो उन्होंने दबंग से मना किया। जिस पर वह नहीं माना तो मजबूर होकर एसडीएम से फोन पर शिकायत की। शिकायत के बाद प्रदीप ने थाने में जाकर लिखित तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने खनन बंद कराने के बजाय उसे एसडीएम के पास जाने को कह दिया। मीडिया कर्मियों को जब हो रहे खनन की भनक लगी तो उन्होंने पटवईया पहुंचकर मिट्टी खोद रही जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली के फोटो और वीडियो कवरेज किया। जिसकी सूचना ट्रैक्टर के चालक माधौपुर निवासी टिंकू ने भाजपा नेता के भाई को दे दी। जिससे वह बौखला गए। इतना ही नही बौखलाकर उन्होंने कबरेज से लौट रहे मीडिया कर्मियों को रास्ते मे अपनी कार लगाकर रोक लिया और खनन की परमिशन का हवाला दिया। इस मामले में एसडीएम राजेश चंद्र ने बताया कि खनन करने की किसी को परमिशन नही दी गयी। खनन की शिकायत आयी है। जिस पर उन्होंने पुलिस को खनन कर रही ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर सीज करने का निर्देश दिया है।।
बरेली से कपिल यादव