904 श्रमिकों को लेकर 6 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची ट्रेन

बरेली। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन लगातार बेपटरी दौड़ रहा है। शुक्रवार की सुबह छह बजे आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन करीब 6 घंटे की देरी से दोपहर में पहुंची। इससे जिला प्रशासन व रेलवे के अधिकारी परेशान हो गए। यह ट्रेन गुजरात के पालनपुर स्टेशन से चलकर गोरखपुर को जाने वाली ट्रेन से बरेली जंक्शन पर 904 श्रमिकों को उतारा गया। उन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद उनको बसों से घर भेजा गया। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक गुजरात के पालनपुर स्टेशन से चलने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से करीब 1276 श्रमिकों को लेकर गोरखपुर जा रही थी जिसमें से रास्ते में बरेली जंक्शन पर 904 श्रमिकों को उतारा गया। उसके बाद गाड़ी को गोरखपुर के लिए रवाना किया गया स्पेशल ट्रेन आगरा, बरेली, गोंडा वह गोरखपुर के श्रमिक थे जिसमें बरेली जंक्शन पर उतरने वाले श्रमिकों में सबसे ज्यादा बदायूं के थे। बरेली के सिर्फ 13 ही श्रमिक है। जबकि सहारनपुर, अलीगढ़, कासगंज, मैनपुरी, एटा, रामपुर, मुरादाबाद, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर के 25-25 के आस-पास ही श्रमिक हैं। कामर्शियल इंस्पेक्टर संजीव दुबे ने बताया, पालनपुर- गोरखपुर श्रमिक स्पेशल सुबह छह बजे बरेली आनी थी लेकिन किसी कारण से करीब छह घंटे लेट हो गई। अब यह ट्रेन दोपहर करीब बारह बजे तक बरेली जंक्शन पहुंची। यहां 904 अंकों को उतारा गया। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी को रोडवेज बसों से संबंधित स्थानों पर भेजा गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *