झाँसी। रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का लालच देकर एक कोचिंग संचालक ने बेरोजगार युवक से एक लाख रुपए हड़प लिए। अब युवक अपने रुपए वापस पाने के लिए उसके चक्कर लगा रहा है। पीडि़त ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व अपने रुपए वापस कराए जाने की मांग की है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित कैथेड्रिल स्कूल के पीछे रेलवे कॉलोनी में रहने वाले अमित शर्मा ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह एक कोचिंग सेंटर में रेलवे की तैयारी करने जाता था। कोचिंग के संचालक ने उसे रेलवे में नौकरी लगवाने का लालच देकर अपने खाते में 30 हजार रुपए जमा कराए। इसके बाद सत्तर हजार रुपए नकद लिए। एक लाख रुपए लेने के बावजूद आज तक उसकी नौकरी नहीं लगी। जब भी उससे बात की तो उसने आजकल का आश्वासन देकर चलता कर दिया। पीडि़त युवक ने एसएसपी से अपने रुपए वापस दिलाने और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
-उदय नारायण, झांसी