भदोही। मंगलवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल के अध्यक्षता में पेंशन कैंप लगाया गया। जिसमें पात्र लाभार्थियो को विभिन्न पेंशनो से लाभान्वित कराने का काम किया गया। इस दौरान नगर के आये विभिन्न पेंशन के पात्र लाभार्थियो से आवेदन लिया गया और उनको लाभान्वित कराने का पूर्ण विश्वास दिया गया। कैम्प में विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, उज्जवला योजना , प्रधानमंत्री आवासीय योजना , शौचालय योजना से लाभान्वित करने के लिए पात्र लाभार्थियो से फार्म भरवाये गये। इस दौरान नपाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि गरीब को योजनाआे से लाभ दिलाने के लिए नि:शुल्क कुटुंब रिजिस्टर और आय बनवाने के लिए उपलब्घ रहेगा। उन्होंने कहा कि अपात्र लोगो को पैसा जमा कर आय व कुटुंब रजिस्टर बनवाने का काम किया जायेगा। श्री जायसवाल ने कहा कि सरकार के मंशा के अनुरूप सभी पात्र लोगो को योजनाआे से लाभान्वित किया जा रहा है। कहा कि जिन पात्रो को लाभ पूर्व में मिल रहा था और किसी कारण वश बंद हो गया था उनका फार्म भरकर लाभान्वित करने की कवायद शुरू कर दी गयी है। इस अवसर पर नगर के सभी वार्डो के सभासद अपने -अपने वार्डो की जनता को योजनाआे से अवगत कराते हुये फार्म भरने का काम कराये। श्री जायसवाल ने कहा कि नगर क्षेत्र में एक भी पात्र लाभार्थियो को योजनाआे से वंचित नही होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर के पात्र लाभार्थियो को सरकार के योजनाआे से लाभान्वित कराना हमरा कर्तव्य है। जिसके लिए मै हमेशा नगर के जनता के लिए काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि जनता की ही देन है कि आज मै यहां तक पहुंचा। वहीँ नगर पालिका परिषद् के सीनियर सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ जनता तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है।श्री संजरी ने अपने वार्ड ही नहीं बल्कि मानवता दिखाते हुए नगर के अन्य वार्डो से आये हुए पात्रो का भी योजनाओं का फ़ार्म भरवाया और कहा गरीब चाहे जिस वार्ड का हो वो गरीब है उनकी मदद करना ही इंसानियत है। उन्होंने पात्र लोगो का फ़ार्म जहां भरा तो वहीं योजनाओं से लाभ के बारे में भी बताया। इस अवसर पर सभासद गिरधारी लाल जायसवाल, संजय यादव, सुजीत यादव, साहबे आलम, करूणा शंकर दूबे, रमेशचंद प्रजापति, अरविन्द्र मौर्य, हसीब खां, हन्नान अंसारी, इरशाद अंसारी गुड्डू , महेन्द्र बिन्द , खुर्रम अंसारी मंदाकिनी देवी सहित अन्य सभासद व पात्र लाभार्थी मौजूद रहे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी