बिहार /मझौलिया- मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के जौकटिया पंचायत में मुखिया पूनम देवी पति संभु साह द्वारा गरीब और जरूरतमंदो के बीच मास्क,साबून का वितरण किया गया तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया । मुखिया पूनम देवी ने बताया कि पंचायत एक दर्जन से अधिक वार्डों में लगभग पाँच हजार मास्क एवं एक हजार साबुन का वितरण किया गया । शेष वार्डो में वितरण जारी है । साथ ही छिड़काव मशीन खराब होने के कारण
शेष वार्डो में छिड़काव बाकी हैं । मशीन ठीक होते ही छिड़काव शुरू करा दिया जाएगा । पंचायत वासियो को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड 19 से बचने के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन का पालन करे ।घर मे ही रहे तथा एक दूसरे से दूरी बनाए रखे।साथ ही कहा कि सर-सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। साथ ही मुखिया पति संभु साह ने पंचायत वासियों को जागरूक करते हुए कहा कि सम्पूर्ण लाक डाउन का अनुपालन करे। एक दूसरे से दूरी बनाए रखे । तथा घर मे रहे । क्यों कि इस आपदा से बचाव का एक मात्र उपाय घर मे रहना तथा सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना है । आपका – आपका परिवार का और देश का भविष्य खुद आपके हाथ में है। कोविड-19 को फैलने से रोके ,, बिना जरूरत के घर से निकलने से बचे,, भीड़ का हिस्सा ना बने,, कोरोना को हराने में सरकार और देशवासियों का सहयोग करें।।
एक दूसरे से दूरी बनाए रखना ही कोरोना से लड़ने का एकमात्र उपाय है।इस अवसर पर गोरख साह,भोला मुखिया , हारून मियां, राजू साह आदि की सराहनीय भूमिका रही।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट