आईडी कार्ड दिखाकर ड्यूटी कर सकेंगे रोडवेज कर्मचारी

बरेली। लॉकडाउन में परिवहन निगम कर्मचारियों का आईडी कार्ड पास की तरह मान्य होगा। पहचान पत्र दिखाकर कर्मचारी ड्यूटी स्थल पर पहुंच सकेंगे। इस संबंध में प्रदेश के अपर सचिव ने जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नाम पत्र जारी किया है। आपातकालीन स्थिति में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से बसें संचालित की जा रही हैं। इन बसों के माध्यम से घरों से दूर फंसे श्रमिक और छात्रों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। मगर लॉकडाउन की वजह से परिवहन निगम कर्मियों को ड्यूटी स्थल पहुंचना मुश्किल हो गया है। चेकिंग के दौरान उन्हें जगह-जगह रोका जा रहा है। पास न होने पर पुलिस उन्हें रास्ते से लौटा देती है। कर्मचारियों की लगातार शिकायतों के बाद अब उनके लिए विशेष व्यवस्था बनाई गई है। इसके तहत अब रोडवेज कर्मचारी अपना आईडी कार्ड दिखाकर आवागमन कर सकेंगे। चेकिंग के दौरान उन्हें वापस नहीं किया जाएगा। जिन कर्मियों के पास विभागीय आईडी कार्ड नहीं है उन्हें एआरएम जिला प्रशासन के सहयोग से ड्यूटी पास निर्गत कराएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *