बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। चाय बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग बुझाने की कोशिश में परिवार का एक सदस्य झुलस गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव रसूला चौधरी के रहने वाले छेदालाल पुत्र बाबूराम घर में रसोई गैस सिलेंडर से चाय बना रहे थे। इस बीच गैस लीक होने के कारण अचानक आग लग गई। आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह आग में घिरे छेदालाल के बेटे को बाहर निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया। बाल्टियों से पानी उड़ेलकर आग बुझाई तब तक मोटरसाइकिल, टीवी, एलसीडी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, किराना स्टोर का सामान, गेहूं, कपड़े, गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने बताया कि आग से दो लाख से ज्यादा की क्षति हुई है।।
बरेली से कपिल यादव