मुगलसराय (चंदौली)- कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के स्थापना दिवस पर संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जिला प्रभारी शैलेंद्र तिवारी उर्फ राजन के नेतृत्व में आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण देने के उद्देश्य से मुगलसराय नगर के जीटी रोड स्थित सुभाष पार्क में व्यापक रूप से पौधारोपण किया । पौधरोपण कार्यक्रम में कई पेड़ पौधे लगाए गए साथ ही संगठन के लोगों ने मुगलसराय की राजकीय चिकित्सालय पहुंच कर चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया व उनका हाल जाना तथा दुख-दर्द बांटे । इस मौके पर जिला प्रभारी ने कहा कि आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के मार्गदर्शन में भारतीय राष्ट्रीय छात्र (NSUI)संगठन की स्थापना की गई थी संगठन की स्थापना का मुख्य उद्देश्य देश में भाईचारा बनाए रखना व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना ताकि राजनीति में युवाओं के अधिकारों की रक्षा की जा सके।
संतोष तिवारी, बृजेश गुप्ता, रामजी गुप्ता, सुशील, मयंक पांडेय, सरदार सतपाल सिंह, नंद गोपाल सिंह, दशरथ गौतम, सौरभ पांडेय,विकास प्रजापति , सूरज जायसवाल सहित काफी संख्या में संगठन के लोग मौजूद रहे।
सुनील विश्राम