अपर पुलिस महानिदेशक ने किया नौगढ का निरीक्षण

चंदौली- सोमवार को पी0 वी0 रामा शास्त्री (आई0पी0एस0) अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पी वी रामा शास्त्री द्वारा जनपद चन्दौली के नक्सल प्रभावित थाना चकरघट्टा तथा नौगढ का भ्रमण किया गया । इस दौरान उन्होंने नौगढ थाना परिसर स्थित सभागार कक्ष मे थाना क्षेत्र पुलिस मित्र व कभी किन्हीं कारण व परिस्थितिवश समाज की मुख्य धारा से अलग नक्सल गतिविधियों में शामिल रहे और आज जेल से बाहर हैं से वार्ता की तथा सभी को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की लाभकारी योंजनाओं से अवगत कराने के साथ ही चन्दौली पुलिस द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना “लघु कौशल विकाश प्रशिक्षण कार्यक्रम (SSDP)” के बारे में बताया गया। तदुपरांत चकिया कोतवाली का निरीक्षण किया थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, अभिलेखों, मालखाना, बंदीगृह, बैरक, भोजनालय, सीसीटीएनएस कक्ष आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान सीसीटीएनएस कर्मियों से आनलाइन फिडिंग व आनलाइन शिकायतों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी ली । निरीक्षण के दौरान सरकारी सम्पत्तियों तथा अभिलेखों का निरीक्षण थाना परिसर में साफ सफाई,मुकदमाती मालों के निस्तारण, कर्मचारियों के समस्याओं को समय-समय पर सुनने व समाधान करने सहित विभिन्न विषयों पर आवश्यक निर्देश भी दिये और परिसर में वृक्षारोपण किया तथा प्रहरियों को टार्च, साफा धोती आदि सामान वितरित किये । साथ ही बबुरी थाने का भी निरीक्षण किया जहाँ साफ-सफाई व व्यवस्था उच्च कोटि की होने की वजह से थाना प्रभारी बबुरी अवधेश सिंह को पुरस्कृत करने के निर्देश दिए । शाम को जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद पुलिस लाइन चन्दौली तथा पुलिस कार्यालय चन्दौली के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया वही जनपद में बीते एक माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया तदोपरांत देर शाम जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
– सुनील विश्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *