रुद्रप्रयाग।बाबा केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से धाम के लिए रवाना हो गई है। बाबा केदार की डोली का आज रात्रि प्रवास गौरामाई मंदिर गौरीकुण्ड में होगा।
जानकारी के अनुसार द्वितीय रात्रि प्रवास भीमबली तथा 28 अप्रैल को केदारनाथ में होगा। 29 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर मेष लग्न में वैदिक मंत्रोंचार के साथ बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट खेलेंगे । कोरोना के चलते पहली बार कपाट खुलने के दौरान भक्त मौजूद नहीं होंगे ।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट