बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र ने बुधवार को कोरोना और शब-ए-बारात को लेकर पुलिस की तैयारी को देखने और कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए जोन में निरीक्षण करने के लिए निकले। सुबह करीब ग्यारह बजे कस्बा फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे। कस्बे में ज्यादा चहल पहल नजर आई तो बिफर गए। उन्होंने इंस्पेक्टर की जमकर लताड़ लगाई कहा कि यह लॉकडाउन है। एडीजी ने कहा कि लॉकडाउन को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि अनावश्यक रूप से जो भी व्यक्ति सड़क पर पाया जाए उसे तत्काल सख़्ती के साथ घर भेजने के लिए कहे और जो व्यक्ति बिना किसी आवश्यकता के सड़क पर बाइकिंग करता हुआ पाया जाए उसकी गाड़ी का तत्काल चालान करें। इसके बाद एडीजी ने हाईवे पर लोगो को अलाउंस किया कि शब-ए-बारात को लेकर कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों पर नमाज अदा करे। इसके बाद एडीजी पुलिसकर्मियों को शक्ति से वाहनों को चेक करने की हिदायत देकर रामपुर की तरफ चले गए। फिर टोल पर निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक चंद्रकिरण पुलिस कर्मियों के साथ उपस्थित रहे।।
– बरेली से कपिल यादव