बरेली। कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण देश में लॉक डाउन है उसी लॉकडाउन का पालन कराने को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के वर्तमान में थाना कम्पिल के थानाध्यक्ष व बरेली जनपद की मीरगंज तहसील के गांव नथपुरा निवासी देवेन्द्र कुमार लाॅकडाउन का पालन कराने के दौरान कोरोना वायरस से लड़ने को जनता को जागरूक करने के लिए रात-दिन एक किए हुए हैं और उनकी इस मेहनत पर क्षेत्रवासियों ने पहले तो पूरी पुलिस टीम का फूलों से स्वागत किया और थाना प्रभारी को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। बीते लगभग बीस दिनों से लगातार ड्यूटी को अंजाम दे रही पुलिस टीम को सम्मान देकर कोरोना वायरस जैसे अदृश्य शत्रु से लड़ने के लिए उनका हौसला बढ़ाया है। वहीं दूसरी ओर छोटे भाई शिक्षक राहुल यदुवंशी भी अपने साथियों की मदद से गरीब-मजदूर वर्ग के जरूरतमंद लोगों तक लगातार स्थानीय पुलिस, प्रशासन, समाजसेवियों व जिम्मेदार प्रतिनिधियों के आवाह्न पर लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भारत विकास परिषद नाथनगरी-बरेली शाखा व वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडेय के माध्यम से मास्क, राशन व जरूरी सामान वितरण करा रहे हैं। इसके साथ ही एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अपने अपने कार्यक्षेत्र के विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने के साथ ही ग्रामीणों तक कोरोना वायरस से संबंधित सही जानकारी भी उपलब्ध करा रहे हैं। राहुल यदुवंशी ने कहा समाज सेवा का अवसर भाग्यशाली व्यक्ति को ही मिलता है। आज जो सम्मान मुझे मिला है यह सम्मान मेरा नहीं उस विद्यालय के गुरुजनों का सम्मान है जिन्होंने मुझे अच्छी शिक्षा, अच्छे विचार और अच्छे संस्कार दिए हैं। जीवन में मेहनत का बड़ा योगदान होता है। समाज और सामाजिक कार्य करने से कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होती है जो ईश्वर कृपा से ही मिलती है।।
– बरेली से कपिल यादव