फतेहगंज पश्चिमी, बरेली- यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन(यूटा) द्वारा शिक्षकों के आर्थिक सहयोग से लॉकडाउन के चलते परेशानी में फंसे जरूरतमंद परिवारों को खाद्य किट दिए जाने का कार्यक्रम मंगलवार को भी जारी रहा। जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में यूटा के पदाधिकारिंयो ने पुलिस की मौजूदगी में शिक्षकों के सहयोग से अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए पांचवे दिन थाना सुभाष नगर के वीडीए कालोनी, शांति विहार कॉलोनी, नेकपुर चीनी मिल और सीबीगंज में लॉक डाउन में असहाय गरीब लोगो को खाद्य सामग्री का वितरण की। वहीं जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि यूटा की टीम जहां पहुँचती वहां दैनिक कामगार लोगों की मदद करने गरीबों के चेहरे पर खुशी आ जाती है। उधर मुख्यमन्त्री कोष में भी सभी शिक्षक एक एक दिन का वेतन दे रहे हैं। राशन वितरण करने में यूटा के जिला कोषाध्यक्ष हेमन्त कुमार , उपाध्यक्ष विनोद कुमार, संगठन मन्त्री जितेन्द्र पाल आदि मौजूद रहे।।
- बरेली से कपिल यादव