पौड़ी गढ़वाल : यूं तो आजकल कोरोना महामारी के चलते बड़े छोटे बाजारों व शहरी जगहों पर नेताओं समाजसेवियों व पुलिस प्रशासन के द्वारा गरीबों व मजदूरों को लगातार राहत बांटी जा रही है
आपको बता दें कि अंतिम विकल्प न्यूज़ ने विगत दिनों में एक आर्टिकल में लिखा था कि शहरों में तो सब लगे हैं राहत बांटने में पर पहाड़ के गॉवों में कोई भी आगे नही आ रही है
तो आज आपको बता दें कि पौड़ी गढ़वाल के विकाशखण्ड रिखणीखाल की पुलिस ने बाजार छोड़ गांवों में जाकर उन लोगों की सहायता की जो बाजार आने में असमर्थ हैं बाजार आने के लिए साधन नहीं है जिनमे कुछ बुजुर्ग ऐसे भी है जिनका घर पर कोई नहीं है व जिनके कोई नही है आप वीडियो में देख सकते हैं कि बुजुर्ग महिला किस प्रकार से कह रही है कि उनके बच्चे नही है और उसका उत्तर भी थाना अध्यक्ष प्रमोद शाह भी बड़े प्यार से कह रहे हैं कि हम है आपके बच्चे
रिखणीखाल के थानाध्यक्ष प्रमोद शाह की अगुवाई में उनके पुलिस टीम ने जो काम किया वो वाकई में काबिले तारीफ है पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के लॉक डॉवन के दौरान गाँव के गरीब असहाय वृद्ध जिनका कोई आश्रित नही है और बाजार आने जाने में सक्षम नही है जिनको आटा, चावल,सब्जी,चाय,चीनी व रुपये दिए गए जिनके द्वारा पुलिस का बहुत धन्यबाद किया और जनप्रतिनिधियों द्वारा पुलिस के काम को सराहा गया व इसके लिए अंतिम विकल्प न्यूज़ उनको साधुवाद देता है पुलिस द्वारा इन लोगो की मदद की गई 1- कमला देवी पत्नी स्व0 विशन दत्त निवासी ग्राम कंडिया उम्र 90 वर्ष
2-नंदनी देवी पत्नी स्व0 रामशरण निवासी ग्राम दलमोटा उम्र 80 वर्ष
3-सोमा देवी पत्नी स्व0 गोविंद राम निवासी ग्राम दलमोटा उम्र 90 वर्ष
4-जयंती देवी पत्नी सुभाष निवासी ग्राम दलमोटा उम्र 60 वर्ष
5-माखी देवी पत्नी स्व0 गबर सिंह निवासी ग्राम वड्डा उम्र 70 वर्ष
6-नंदा देवी पत्नी स्व0 चंदन सिंह निवासी ग्राम चुरानी उम्र 90 वर्ष
7-बछली देवी पत्नी स्व0 चंदन सिंह निवासी ग्राम चुरानी उम्र 85 वर्ष
– इन्द्र जीत सिंह असवाल की रिपोर्ट